RMP ग्रामीण चिकित्सको को मेडिकल में ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन PCMA ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने यूपी के गाजियाबाद में चिकित्सकों के लिए मेडिकल ट्रेनिंग का शुभारंभ किया
मेडिकल ट्रेनर डॉक्टर गौरव सिंह एमबीबीएस एमडी एवं अन्य सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया के चिकित्सकों ने मेडिकल की उच्च श्रेणी कंपनी इप्का के ZSM के सहयोग से यह ट्रेनिंग दिलाई जाएगी ।
संगठन की कोशिश होगी कि इस तरह का मेडिकल अवेयरनेस प्रोग्राम संपूर्ण भारत के ग्रामीण क्षेत्र एवं अर्बन क्षेत्र में कराई जाएगी जिसका कोई शुल्क नहीं होगा
हम आरएमपी ग्रामीण चिकित्सकों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
इस मेडिकल ट्रेनिंग में संगठन के कोर कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया सदैव आपके साथ
हेल्पलाइन नंबर
9312364615 7678499490
9917468650 9990710972 *
अगर आपकी क्लीनिक का स्वास्थ्य विभाग CMO से रजिस्ट्रेशन नहीं हैं ।तो
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको
विशेष सूचना
⛑️⛑️⛑️⛑️⛑️⛑️⛑️⛑️⛑️
अगर आपकी क्लीनिक का स्वास्थ्य विभाग CMO से रजिस्ट्रेशन नहीं हैं ।
तो आप तुरंत सरकार से मान्यता प्राप्त PCMA प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन में अपना नाम रजिस्टर्ड कराए ।
और घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आईडी कार्ड प्राप्त करें
संपूर्ण भारत से संपर्क करें
रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप पर जमा करने होंगे
अपना फोटो
आधार की कॉपी दोनों तरफ से
क्लीनिक का पूरा पता
एजुकेशन डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी
बिजली का बिल की फोटो कॉपी
क्लीनिक का फोटो बाहर से
9312364615 7678499490
Not…….. कृपया इस पोस्ट को उन चिकित्सकों के पास भी भेजो जिनके पास सीएमओ का अपने जिले से रजिस्ट्रेशन नहीं है उन्हें यह पोस्ट शेयर जरूर करें ।
मजबूत होने के लिए एक कदम बड़ाए
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन PCMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा द्वारा आज पीसीएमए कोर कमेटी ।
💐 न्यू नियुक्ति सूचना 💐
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन PCMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा द्वारा आज पीसीएमए कोर कमेटी ।
एवम मध्य प्रदेश के प्रभारी एवम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजिन्द्र कावले जी के अनुमोदन पर
संगठन ने डॉ भानु कुमार जैन जी को जिला रायसेन का जिला अध्यक्ष बनाया हे ।
राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्यों के अनुमोदन पर इस जिले के अध्यक्ष पद पर मध्य प्रदेश के रायसेन निवासी डॉ भानु कुमार जैन जी अब संपूर्ण जिले में प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं मेंबरशिप ले सकेंगे ।
इसके लिए मध्य प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर एवं सीयूजी नंबर 24 घंटे अपडेट किया गया है
9312364615 7678499490
7000703603
9917468650
9999710972
आप हेल्प 24 घंटे ले सकते हैं
अब संपूर्ण जिले में अब
क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन में हो सकेगा जिनकी सारी जिम्मेदारी डॉ डॉ भानु कुमार जैन व डॉ राजिन्द्र कावले । जी द्वारा देखी जायेगी ।
मध्य प्रदेश के जिले रायसेन के सभी ग्रामीण RMP चिकित्सक अगर जुड़ना चाहते हैं तो वह तुरंत संपर्क कर सकते हैं ।
संगठन आशा रखती है कि डॉक्टर भानु कुमार जैन अपने जिले के चिकित्सकों की समस्याओं को तथा उनकी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
तथा उन्हें भी मजबूत करने के साथ साथ संपूर्ण चिकित्सा करने का अधिकार दिलाएंगे
संगठन डॉक्टर भानु कुमार जैन जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है
डॉ ज़ुबैर त्यागी
राष्ट्रीय प्रमुख सचिव
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन पीसीएमए